पाक प्रधानमंत्री के स्वागत में भोज देंगे विदेश मंत्री

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अजमेर शरीफ में जियारत के लिए निजी दौरे पर भारत आ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के स्वागत में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

By Edited By: Publish:Thu, 07 Mar 2013 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2013 09:35 PM (IST)
पाक प्रधानमंत्री के स्वागत में भोज देंगे विदेश मंत्री

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अजमेर शरीफ में जियारत के लिए निजी दौरे पर भारत आ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के स्वागत में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 मार्च को दोपहर भोज देंगे। पाक प्रधानमंत्री की मेजबानी के लिए विदेश मंत्री जयपुर जाएंगे। हालांकि परिवार सहित आ रहे राजा परवेज के साथ इस यात्रा के दौरान किसी तरह की औपचारिक वार्ता का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक खुर्शीद जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में पाक प्रधानमंत्री के लिए दोपहर भोज देंगे। एक दिनी कार्यक्रम पर भारत आ रहे अशरफ जयपुर से अजमेर जाएंगे और वहां जियारत के बाद वापस जयपुर लौटेंगे। वहां से पाकिस्तान लौट जाएंगे। अशरफ 9 मार्च की सुबह 11:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे और शाम 6:15 बजे वापसी करेंगे।

पाक प्रधानमंत्री ऐसे वक्त आ रहे हैं जब जनवरी में दो भारतीय सैनिकों का सिर कलम किए जाने की घटना को लेकर दोनों देशों के रिश्ते खिंचाव के दौर से गुजर रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस घटना को लेकर अपना सख्त रुख स्पष्ट कर चुके हैं। पीएम ने घटना के बाद कहा था कि इस स्थिति में पाक के साथ सामान्य कामकाज संभव नहीं है। वहीं बुधवार को राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में पीएम कह चुके हैं कि सैनिकों की बर्बर हत्या जैसी घटनाएं माहौल खराब करती हैं। संबंध सुधार की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए पाक को माहौल सुधारने का प्रयास करना चाहिए।

भारतीय सैनिकों की गर्दन काटने की घटना पर सरकार में शीर्ष स्तर से जताई गई नाराजगी के बावजूद पाक प्रधानमंत्री की मेजबानी में भोज आयोजन की योजना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय का कहना था कि इस यात्रा में कोई महत्वपूर्ण बातचीत नहीं हो रही। मंत्रालय प्रवक्ता के अनुसार अशरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और एक महत्वपूर्ण मुल्क के शासनाध्यक्ष हैं, जिसके साथ हमारे कूटनीतिक संबंध हैं। लिहाजा सामान्य राजनयिक शिष्टाचार के तहत उन्हें जरूरी सम्मान दिया जा रहा है। पाकिस्तान उच्चायोग ने बीते सप्ताह भारत को यह सूचना दी थी कि पाक प्रधानमंत्री निजी यात्रा पर आना चाहते हैं। बातचीत का कार्यक्रम न रखे जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से उनके निजी दौरे के लिए जो आग्रह किए गए उन्हें पूरा किया जा रहा है। इससे आगे उनकी ओर से कोई आग्रह नहीं किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी