केरल: पुंथुरा में कोरोना वायरस का प्रसर रोकने के लिए गठित की गई टीम

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के सुपर स्प्रेड के मद्देनजर जिला पूनतुरा के जिला प्रशासन ने क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:46 PM (IST)
केरल: पुंथुरा में कोरोना वायरस का प्रसर रोकने के लिए गठित की गई टीम
केरल: पुंथुरा में कोरोना वायरस का प्रसर रोकने के लिए गठित की गई टीम

 पूनतुरा, एएनआई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के 'सुपर स्प्रेड' के मद्देनजर जिला पूनतुरा के जिला प्रशासन ने क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया है। समूह में कई राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर नवजोत खोसा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविद क्यूआरटी, तिरुवनंतपुरम के तहसीलदार और हादसा कमांडर के नियंत्रण में रहेगा।

तहसीलदार एक उप तहसीलदार और नैदानिक ​​कर्मचारियों को एक शिफ्ट में नामांकित करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि यह 24 महीने काम करते रहें। COVID QRT आंदोलन और महत्वपूर्ण नियंत्रण क्षेत्र से आपातकालीन निकास पर फैसला करेगा। इसके अलावा, वे माल वाहनों और जनशक्ति के आंदोलन को विनियमित करेंगे। आदेश में कहा गया कि किराना / सब्जी / मांस की दुकानों और चिकित्सा दुकानों और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं जैसे पानी, बिजली और स्वच्छता के भंडार को फिर से भरा जाएगा। 

इसने आगे कहा कि जिला पुलिस प्रमुख, तिरुवनंतपुरम शहर और जिला चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) को प्रति शिफ्ट में कम से कम एक स्टाफ प्रदान किया जाएगा। "जिला चिकित्सा अधिकारी सीएचसी पूनतुरा और सरकार के औषधालय बनाने की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। औषधालय वालथुरा ने अगले आदेश तक 24X7 कार्य किया।

वहीं, दूसरी तरफ बात करें कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की तो देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 8 लाख से अधिक मामले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के 283407   एक्टिव केस हैं। हालांकि, कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होनें वालों की संख्या है। कोरोना के कारण अब तक  515385  संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। वहीं अब तक कोरोने के कारण 22123 लोगों की मौत हो गई है।  

ये भी पढ़ें: पशु के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कर्नाटक के 16 जिलों शुरु हुई एम्बुलेंस सेवा

chat bot
आपका साथी