केरल: भूमि कर अस्वीकार किये जाने पर किसान ने उठाया ये कदम

राजस्व अधिकारियों द्वारा जमीन कर अस्वीकार कर देने के कारण किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 02:30 PM (IST)
केरल: भूमि कर अस्वीकार किये जाने पर किसान ने उठाया ये कदम
केरल: भूमि कर अस्वीकार किये जाने पर किसान ने उठाया ये कदम

केरल (आइएएनएस)। केरल में एक 57 वर्षीय किसान ने भूमि कर अस्वीकार किये जाने पर अपने गांव में आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा जमीन कर अस्वीकार कर देने के कारण किसान ने ये कदम उठाया। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिये है। जानकारी के मुताबिक, कई प्रयासों के बावजूद अधिकारियों ने उनके भुगतान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो जॉय ने खुद को चेंम्बानुओ गांव स्थित राजस्व कार्यालय में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जॉय को बुधवार की रात देर रात सरकारी कार्यालय फंदे से लटका पाया गया, जहां वह अपने परिवार के साथ पिछले दो सालों से राजस्व अधिकारियों से जूझ रहा था।

घटना के बाद लोगों के विरोध प्रदर्शन बढ़ते देखकर गुरुवार को गांव के सहायक सिरीश को निलंबित कर दिया गया था। राज्य के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने मीडिया से कहा कि, उन्होंने जिला कलेक्टर को मामले के बारे में पता लगाने के लिए कहा है ताकि अपराधियों के खिलाफ सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें। विभिन्न स्थानों से रेवेन्यू अधिकारियों ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए भूमि कर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। राज्य के बिजली मंत्री एमएम मणि मृतक किसान के आवास पर पहुंचे और उन्हें हरसंभव न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की है।

यह भी पढ़ें : मप्र में किसान फिर बेकाबू, होशंगाबाद में रेलवे ट्रैक जाम कर रोकी ट्रेन

chat bot
आपका साथी