केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, गणतंत्र दिवस में झांकी को करें शामिल

परेड में झांकी को शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा ‘यह झांकी देश की युवा पीढ़ी को जो संदेश दे सकती है वह बहुत मूल्यवान है।’

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 12:42 AM (IST)
केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, गणतंत्र दिवस में झांकी को करें शामिल
केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ।  केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने गुरुवार  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि आगामी गणतंत्र दिवस परेड में केरल की झांकी को शामिल किया जा सके। परेड में केरल की झांकी को शामिल नहीं किए जाने की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि केरल की प्रस्तावित झांकी का एक सामाजिक संदेश और समकालीन सामाजिक परिदृश्य में प्रासंगिकता है।

पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी झांकी में महान दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की तस्वीर शामिल है, जिन्होंने पिछली शताब्दी में केरल के पुनर्जागरण आंदोलन का नेतृत्व किया था। उनके विचारों और कार्यों ने न केवल देश बल्कि दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया।’ पत्र में कहा गया है कि गुरु ने उन रूढ़िवादी प्रथाओं से लड़ाई लड़ी थी जिसके कारण मनुष्यों में विभाजन हुआ और उन्होंने बंधुता, स्वतंत्रता और सभी के लिए शिक्षा के अधिकार के दर्शन का प्रचार किया।

Kerala CM Pinarayi Vijayan writes to PM Modi over non-inclusion of state's tableau in the #RepublicDay parade

Seeking PM's intervention to include tableau, he states that "the proposed tableau showcases the image of Sree Narayana Guru, and has a very strong social message". pic.twitter.com/A7z5I0wkoh

— ANI (@ANI) January 20, 2022

परेड में झांकी को शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए पत्र में कहा गया है, ‘यह झांकी देश की युवा पीढ़ी को जो संदेश दे सकती है वह बहुत मूल्यवान है।’ विजयन ने यह भी कहा है कि केरल की झांकियों ने अतीत में एक से अधिक बार सम्मान हासिल किया है।

Wrote to Hon. PM @narendramodi ji on non-inclusion of Kerala's tableau in the Republic Day parade. It featured the great philosopher and social reformer Sree Narayana Guru, who led Kerala's renaissance movement. Sought his urgent intervention to include our tableau in the parade. pic.twitter.com/QpRpKOokNo— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) January 20, 2022

chat bot
आपका साथी