चुनाव में मनमोहन भी होंगे कांग्रेस का चेहरा: खुर्शीद

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। यूपीए टू के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिटायर होने की चर्चा के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में वह भी पार्टी का एक चेहरा होंगे। पार्टी में उनकी भूमिका व जिम्मेदारी अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी। देवयानी मसले पर सख्त लहजे में कहा कि अमेरिका जैसा करेगा उसके साथ भी वैसा की बर्ताव किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jan 2014 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2014 07:56 PM (IST)
चुनाव में मनमोहन भी होंगे कांग्रेस का चेहरा: खुर्शीद

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। यूपीए टू के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिटायर होने की चर्चा के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में वह भी पार्टी का एक चेहरा होंगे। पार्टी में उनकी भूमिका व जिम्मेदारी अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी। देवयानी मसले पर सख्त लहजे में कहा कि अमेरिका जैसा करेगा उसके साथ भी वैसा की बर्ताव किया जाएगा।

राहुल और प्रधानमंत्री से तारीफ पा चुके अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री जैसा आचरण करने की नसीहत दी। बोले, कि आम आदमी दिखने के लिए हर मसला सड़क पर लाना जरूरी नहीं।

'दैनिक जागरण' से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि 17 जनवरी को बैठक में सोनिया गांधी तय करेंगी कि यूपीए की ओर से अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। देवयानी मामले में अमेरिका के कथन को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से इस मामले में कोई चूक नहीं हुई है। अपने राजनायिक व कर्मचारी को हम कितना वेतन देंगे, यह हम तय करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा नहीं है कि वेतन संबंधी मामलों में दूसरे देश के नियम लागू हो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री की तरह आचरण करने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा तो कोई 'आम आदमी' नहीं था। पहनावे में मात्र एक धोती ही रखते थे, लेकिन जब किसी अहम वार्ता में जाते थे, तो कुर्सी पर पैर ऊंचा कर नहीं बैठ जाते थे। पद और प्रतिष्ठा के अनुरूप आचरण भी शिष्टाचार होता है।

खतरों के मद्देनजर बढ़ाई गई अमेरिकी दूतावासों की सुरक्षा

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी