कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में चलने वाली सभी टैक्सियों के रेट्स में संशोधन करने के दिए निर्देश

कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में चलने वाली सभी टैक्सियों के रेट्स में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य परिवहन विभाग ने 1 फरवरी को जारी किए गए आदेश में यह निर्देश दिए हैं। जानें इसके संबंध में पूरी जानकारी।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 01:09 PM (IST)
कर्नाटक सरकार ने  प्रदेश में चलने वाली सभी टैक्सियों के रेट्स में संशोधन करने के दिए निर्देश
कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में चलने वाली सभी टैक्सियों के रेट्स में संशोधन करने के दिए निर्देश

बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में चलने वाली सभी सिटी टैक्सियों और अन्य टैक्सियों के रेट्स (Rates) में संशोधन (revision) करने कें निर्देश दिए हैं। सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव में लाने के आदेश दिए हैं। राज्य परिवहन विभाग ने 1 फरवरी को जारी किए गए आदेश में यह निर्देश दिए हैं। बता दें कि 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया था। इस दौरान सभी सेक्टर्स में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान किया गया। इस बजट के बाद काफी सख्या में लोगों ने इसकी तारीफ की थी वहीं विपक्ष ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया पर इस बजट को लेकर कई मीम्स भी वायरल हुए थे।

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस बजट की तारीफ करते हुए कहा था कि इस बजट से कोरोना के कारण मंद पड़ी अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा था कि महामारी के बावजूद यह बजट एक गरीब और मध्यम वर्ग हितैषी है। आगे उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने आर्थिक पुनरुद्धार के साथ-साथ महामारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक रणनीतियों का एलान किया है, जो स्वागत योग्य पहल है। बता दें कि इस बजट में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के अभियान को  35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अधिक धनराशि प्रदान की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी