Praveen Nettaru Murder: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर बोले कर्नाटक CM बोम्मई- 'जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे, विपक्ष दे रहा बेवजह तूल'

Praveen Nettaru Murder भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले को लेकर विपक्ष लगातार कर्नाटक सरकार को घेर रहा है। हालांकि विपक्ष के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लेगी।

By Mohd FaisalEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 10:37 AM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 10:37 AM (IST)
Praveen Nettaru Murder: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर बोले कर्नाटक CM बोम्मई- 'जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे, विपक्ष दे रहा बेवजह तूल'
Praveen Nettaru Murder: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या पर बोले कर्नाटक CM बोम्मई (फोटो एएनआइ)

बेंगलुरु, एजेंसी। Praveen Nettaru Murder- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में बयान दिया। उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, जो राष्ट्रवाद पर जोर देती है और किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। सीएम बोम्मई ने कर्नाटक के दावणगेरे में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारा स्टैंड है और हमारी सरकार कार्यकर्ता के हत्यारों को जल्द ही पकड़ लेगी।

मुख्यमंत्री बसवराज बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे

भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, परिवार और लोगों में विश्वास की भावना पैदा हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हमारी पुलिस निश्चित रूप से हत्यारों को पकड़ लेगी। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। वहीं, विपक्षी दलों के आरोपों पर भी सीएम बोम्मई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के नेताओं को इस तरह के मुद्दों पर अपने आचरण को लेकर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम बोम्मई

साथ ही मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि वह मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक करेंगे। बोम्मई ने कहा कि हमने मंकीपाक्स के संक्रमण को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक में बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और इलाज की व्यवस्था पर निर्णय लिया जाएगा।

बेल्लारे में की गई थी कार्यकर्ता की हत्या

बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में बाइक सवार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस घटना को केरल सीमा के पास अंजाम दिया गया था। हालांकि, इस घटना से नाराज लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने लोगों से शांति की अपील की थी।

chat bot
आपका साथी