दीपक मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 28 को लेंगे शपथ

दीपक मिश्र मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर की जगह लेंगे। जस्टिस खेहर का कार्यकाल 17 अगस्त को खत्म होगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 05:05 AM (IST)
दीपक मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 28 को लेंगे शपथ
दीपक मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 28 को लेंगे शपथ

 नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज दीपक मिश्रा को मंगलवार को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) नियुक्त कर दिया गया। कानून मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी एक अधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि दीपक मिश्रा (63) की नियुक्ति की घोषणा की गई है। वह मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की जगह लेंगे। जस्टिस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा।

जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। देश के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले वह ओडिशा हाई कोर्ट के तीसरे न्यायमूर्ति होंगे। उनसे पहले ओडिशा से संबंध रखने वाले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद को संभाल चुके हैं।

जस्टिस दीपक मिश्रा को याकूब मेनन पर दिए गए फैसले पर काफी सुर्खियां मिली थीं। याकूब मेमन की फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका को उन्होंने खारिज कर दिया था। वह पटना और दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जस्टिस दीपक मिश्र को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश

chat bot
आपका साथी