जुंदाल ने कहा, हेडली को बचाना चाहती है मुंबई पुलिस

26/11 को हुए आतंकी हमले के आरोपी अबू जुंदाल ने पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़े दस्तावेज के लिए पुलिस की अर्जी का विरोध किया है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 12:40 AM (IST)
जुंदाल ने कहा, हेडली को बचाना चाहती है मुंबई पुलिस

मुंबई। 26/11 को हुए आतंकी हमले के आरोपी अबू जुंदाल ने पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़े दस्तावेज के लिए पुलिस की अर्जी का विरोध किया है। दिल्ली की एक अदालत से लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी हेडली से जुड़े दस्तावेज हासिल करने के लिए अर्जी दाखिल कराई गई है।

जुंदाल ने कहा है कि यदि अर्जी मंजूर की जाती है तो परिणामस्वरूप उसे निष्पक्ष न्याय नहीं मिलेगा।जुंदाल ने कहा है, 'अर्जी एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसका मकसद हेडली और उसके पाकिस्तानी सहयोगियों सहित असली गुनहगार को बचाना है ताकि आरोपी (जुंदाल) के जैसे निर्दोष को बलि का बकरा बनाया जा सके।'

पुलिस ने विशेष न्यायाधीश जीए सनप की अदालत में पिछले सप्ताह अर्जी दायर की है। अर्जी में दिल्ली की एनआइए अदालत के रजिस्ट्रार को दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश देने की मांग की गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने 2009 में हेडली के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पढ़ें- इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की फिदायीन थीः कोलमैन हेडली

chat bot
आपका साथी