जनरल के किराये में कर सकेंगे स्लीपर क्लास में सफर

जनरल कोच का टिकट लेकर यात्री स्लीपर कोच में भी यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा कुछ चुनिंदा ट्रेनों में किसी खास सेक्शन में मिलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, स्लीपर कोच में दिन में यात्री कम होने पर जोन महाप्रबंधक (जीएम) इसे सेकंड क्लास अनरिजर्व कोच (सामान्य कोच)

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 02:45 PM (IST)
जनरल के किराये में कर सकेंगे स्लीपर क्लास में सफर

नई दिल्ली। अब यात्री जनरल कोच का टिकट लेकर स्लीपर कोच में भी यात्रा कर सकेंगे। अपग्रेड की यह सुविधा पहले कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही उपलब्ध थी लेकिन अब यह पहले से अधिक ट्रेनों में उपलब्ध होगी।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, स्लीपर कोच में यदि यात्रियों की संख्या कम होगी तो जोन महाप्रबंधक (जीएम) इसे सेकंड क्लास अनरिजर्व कोच (सामान्य कोच) में परिवर्तित कर सकेंगे। मांग और उपलब्धता के आधार पर जीएम यह फैसला ले सकेंगे।

इसके साथ्ा ही ट्रेन के गंतव्य स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले किसी दो स्टेशनों के मध्य भी यह सुविधा दी जा सकती है। पहले कुछ ही ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध थी जिसमें भोपाल से जबलपुर के बीच राजकोट एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस शामिल है। यही नहीं स्लीपर क्लास को जनरल में परिवर्तित करने का फैसला रेलवे बोर्ड ही करता था। अब इस नए फैसले के बाद पहले से ज्यादा जनरल क्लास के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

पढ़ें : रेल यात्रा में गुम हुआ सामान तो यात्री को मिलेगा मुआवजा

पढ़ें : रेल में वेटिंग कन्फर्म करने में मदद करेगा नया ऐप

chat bot
आपका साथी