जम्मू कश्मीर: हाईवे पर फंसे वाहनों को मिली मामूली राहत, थोड़ी देर के लिए खोला गया रास्ता

शनिवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सब्जार भट की भुठभेड़ में मौत के बाद इस हाईवे को बंद कर दिया गया था।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 31 May 2017 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 05:30 PM (IST)
जम्मू कश्मीर: हाईवे पर फंसे वाहनों को मिली मामूली राहत, थोड़ी देर के लिए खोला गया रास्ता
जम्मू कश्मीर: हाईवे पर फंसे वाहनों को मिली मामूली राहत, थोड़ी देर के लिए खोला गया रास्ता

जम्मू, पीटीआई। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सुबह थोड़ी देर के लिए खोला गया और रास्ते में फंसे वाहनों को निकाला गया। सुबह 11 बजे तक 750 वाहन यहां से निकाले गए। इसके किसी भी वाहन को श्रीनगर जाने के लिए नहीं निकाला गया। ये बात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताई। 

शनिवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सब्जार भट की भुठभेड़ में मौत के बाद इस हाईवे को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा भट को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादी नेताओं ने त्राल में मार्च निकालने की बात कही थी जिसके चलते भी इस हाईवे को बंद कर दिया गया था। 

घाटी में तनाव को लेकर लखनपुर से कश्मीर जाने वाले लगभग 2000 वाहन हाईवे पर फंसे हुए थे। इसके अलावा मुगल रोड पर भी यातायात को डाइवर्ट नहीं किया गया। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, 4 पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर: तीन दिनों बाद बंद से मिली राहत, लौटी रौनक

chat bot
आपका साथी