बेटे ने बघारी डीआइजी पिता की शान

जम्मू-कठुआ रेंज के डीआइजी शकील बेग कैलीफोर्निया में रह रहे अपने ही पुत्र के कारण विवादों में घिर गए हैं।

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 07:37 AM (IST)
बेटे ने बघारी डीआइजी पिता की शान

जागरण ब्यूरो, जम्मू। राष्ट्रपति पुलिस पदक समेत विभिन्न पदकों और सम्मानों से सम्मानित जम्मू-कठुआ रेंज के डीआइजी शकील बेग कैलीफोर्निया में रह रहे अपने ही पुत्र के कारण विवादों में घिर गए हैं। हालांकि उनके बेटे टोनी बेग ने कानून नहीं तोड़ा है, लेकिन अपने पिता की उन तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी हैं, जिनमें वह अपने पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते नजर आते हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के अपलोड होने के बाद व्हाट्सअप, ट्विटर और फेसबुक पर भी कइयों ने ये तस्वीरें अपलोड कर दी। जो भी तस्वीरें देखता, वह अपनी तीखी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करता। एक तस्वीर में डीआइजी शकील बेग अपने घर में कुर्सी पर बैठे हैं और एक व्यक्ति जो कथित तौर पर पुलिसकर्मी ही है, उन्हें जूते पहनने में मदद कर रहा है। इस तस्वीर के साथ टोनी बेग ने लिखा है 'असली बादशाह, मेरे पिता। उन्होंने आखिरी बार करीब 15 साल पहले खुद जूता पहना था।'

दूसरी तस्वीर एक पुलिस जिप्सी की है। इसके चारों तरफ हथियारबंद पुलिसकर्मी हैं। इसके नीचे पुलिस अधिकारी के पुत्र ने लिखा है, 'प्रेरणा तो यहां है, मेरे पिता जब सड़क पर निकलते हैं तो किस तरह से पुलिस और उनके अंगरक्षक वाहनों को हटाते हुए सड़क पर उनके लिए रास्ता बनाते हैं।'

एक और तस्वीर में डीआइजी व उनके पुत्र को पुलिसकर्मियों के बीच एक इमारत से बाहर आते दिखाया गया है। इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी डीआइजी व उनके पुत्र के सिर के ऊपर छाता किए हुए है। इस तस्वीर के साथ टोनी ने लिखा है, 'मैं और मेरे पिता, सुरक्षा, बंदूकें और धूप व बारिश न होने के बावजूद छतरी।'

chat bot
आपका साथी