विमान का हवा में इंजन हुआ फेल, इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 955 का हवा में एक इंजन फेल हो गया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 01:55 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 03:03 PM (IST)
विमान का हवा में इंजन हुआ फेल, इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान का हवा में इंजन हुआ फेल, इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इंदौर(जेएनएन)। हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू 955 का हवा में एक इंजन फेल हो गया। इसके बाद पायलट ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क कर यहां फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान में सवार सभी यात्री घबरा गए थे।

करीब 104 यात्री और क्रू के सदस्य इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, यहां जेट एयरवेज द्वारा उनके लिए खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके बाद दूसरे विमान से उन्हें चंडीगढ़ रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि विमान उड़ान के कुछ देर बाद पायलट को एक इंजन में खराबी नजर आई और वह बंद हो गया। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर को दी और विमान लैंड कराने की अनुमति मिलने के बाद तुरंत इसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।

chat bot
आपका साथी