भूस्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

भूस्खलन की वजह से 300 किलोमीटर तक की सड़क पर काफी पत्थर और मलबा पड़ा है जिसे हटाने का काम किया जा रहा है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Mar 2016 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Mar 2016 04:00 PM (IST)
भूस्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

जम्मू-कश्मीर। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रहा जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रामबान, बनिहाल, शेरबीबी और पंतहाल में हुए भारी भूस्खलन की वजह से गुरूवार को हाईवे बंद कर दिया गया था हालांकि अब मौसम सामान्य है लेकिन भूस्खलन की वजह से 300 किलोमीटर तक की सड़क पर काफी पत्थर और मलबा पड़ा है जिसे हटाने का काम किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक सड़क से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और आज सभी गाड़ियों को इस रास्ते से जाने से रोक दिया गया है और तबतक लोगों को इस सड़क का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी जबतक ये यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं हो जाती।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, 2 आतंकियों को मार गिराया

chat bot
आपका साथी