Jammu tunnel collapse: रामबन नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, करीब 10 मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

जम्मू कश्मीर के रामबान के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। रामबान के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है

By Piyush KumarEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:51 AM (IST)
Jammu tunnel collapse: रामबन नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, करीब 10 मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी
रामबान नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा (फोटो सोर्स: एएनआइ)

बनिहाल, पीटीाआइ। जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन चाक लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। सुरंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रामबन के उपायुक्त ने बताया कि इस दुर्घटना में 10 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। अभी तक एक व्यक्ति को बचाया गया है। बचाव अभियान जारी है। 

Jammu | Rescue operation underway at Khooni Nala, Jammu–Srinagar National Highway in the Makerkote area of Ramban, where a part of an under-construction tunnel collapsed late last night

J&K Disaster Management Authority says 10 labourers trapped under debris pic.twitter.com/8DsO24m2oo

— ANI (@ANI) May 20, 2022

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने घटनास्थल की जानकारी ली और कहा 'मैं लगातार डीसी के संपर्क में हूं। करीब 10 मजदूर मलबे में दबे। अन्य 2 को बचाया गया और चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाव कार्य जारी है। नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।'

Unfortunate incident of collapse of an under construction tunnel on National Highway stretch between Ramban and Ramsu in district Ramban, Jammu & Kashmir. I’m in constant touch with DC Sh Mussrat Islam. Nearly 10 labour workers trapped under the debris. Another 2 rescued and

1/2

— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 20, 2022

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना की ओर से तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरंग का यह हिस्सा आडिट के दौरान ढह गया। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग के आडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार, रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी