जलियांवाला बाग के मिट्टी-पानी से जुड़ेंगे सरदार पटेल

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। अखंड भारत के शिल्पी लौहपुरुष सरदार पटेल की याद में नर्मदा नदी पर बनने वाली प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' की नींव में जलियांवाला बाग और स्वर्ण मंदिर का मिट्टी-पानी भी लगेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अमला देश के हर राज्य में घूमकर समर्थन जुटा रहा है। वहीं, रविवार को देश में 700 से ज्यादा जगहों पर रन फॉर यूनिटी के जरिए भारत एक विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।

By Edited By: Publish:Thu, 12 Dec 2013 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2013 06:14 PM (IST)
जलियांवाला बाग के मिट्टी-पानी से जुड़ेंगे सरदार पटेल

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। अखंड भारत के शिल्पी लौहपुरुष सरदार पटेल की याद में नर्मदा नदी पर बनने वाली प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' की नींव में जलियांवाला बाग और स्वर्ण मंदिर का मिट्टी-पानी भी लगेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अमला देश के हर राज्य में घूमकर समर्थन जुटा रहा है। वहीं, रविवार को देश में 700 से ज्यादा जगहों पर रन फॉर यूनिटी के जरिए भारत एक विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मोदी ने पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का शिलान्यास किया। प्रतिमा के लिए देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों से लोहा मांगा गया था। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी पुरुषोत्ताम रूपाला ने खुद बिहार का दौरा किया। रुपाला ने बताया कि सरदार पटेल ने देश के 565 रजवाड़ों को एक किया था। इसलिए देश में 565 स्थलों पर सुबह 8 से 11 बजे तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। अब तक 700 जगहों पर दौड़ का पंजीकरण हो चुका है। शिक्षा व कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर व जलियांवाला बाग से मिट्टी व पानी लिया है। बुधवार रात कृषि मंत्री बाबूभाई बोखिरिया के नेतृत्व में केरल पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम ओमन चांडी को मोदी का पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रतिमा निर्माण में किसी तरह की राजनीति नहीं है। सरदार पटेल एकता ट्रस्ट व सिटिजन संस्था के जरिए देश के 550 गांवों में एक किट भेजी जाएगी। इसमें हर गांव से पानी, मिट्टी के साथ गांव के सरपंच व मुखिया का फोटो और कृषि के काम आए लोहे के औजार का टुकड़ा एकत्र कर गुजरात भेजा जाना है। गांव के मुखिया या सरपंच के फोटों यहां बनने वाली प्रदर्शनी में लगाया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी