जब कैमरा ले उड़ा पक्षी और हो गया ये सब कैद, आप भी देखिए

कभी आपने सोचा है कि यदि आपका कैमरा कोई पक्षी या जानवर लेकर भाग जाए, वह भी ऑन हालत में तो क्‍या होगा।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 10:22 AM (IST)
जब कैमरा ले उड़ा पक्षी और हो गया ये सब कैद, आप भी देखिए
जब कैमरा ले उड़ा पक्षी और हो गया ये सब कैद, आप भी देखिए

नई दिल्‍ली [स्‍पेशल डेस्‍क]। कभी आपने सोचा है कि यदि आपका कैमरा कोई पक्षी या जानवर लेकर भाग जाए, वह भी ऑन हालत में तो क्‍या होगा। यह सोचना ही अपने आप में बेहद दिलचस्‍प है। लेकिन इसका एक्‍सपीरियंस एकदम अलग होता है। यदि ऐसा हो जाए तो कैमरे में वो सब चीजें कैद हो जाती हैं जो अक्‍सर हमारी नजरों से छिपी रहती हैं। इस दौरान कैमरे में कुछ ऐसे अंदाज में चीजें रिकॉर्ड होती चली जाती हैं जो बेहद खूबसूरत होती हैं। दरअसल, हम इतनी रूपरेखा इसलिए बना रहे हैं क्‍योंकि हमनें ऊपर जो कहा वह सब कुछ एक हकीकत के रूप में सामने आया है।

दरअसल, एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक सफेद रंग का पक्षी एक घर की बालकनी में आता है और उसकी ग्रिल पर रखा एक कैमरा लेकर फुर्र हो जाता है। इसके बाद इस ऑन कैमरे में जो कुछ कैद होता है वह बेहद खूबसूरत है। उड़ते हुए इस पक्षी की चोंच में लगे इस कैमरे की ऊंचाई भी पक्षी के साथ-साथ बढ़ती चली जाती है। इसके साथ ही इसमें रिकॉर्ड होने वाली खूबसूरती भी और खूबसूरत होती चली जाती है। यह पक्षी पेड़ों, सड़कों ओर घरों के ऊपर से होता हुआ कुछ छोटी नदियों और पहाडि़यों को पार करता हुआ किसी पथरीली जगह पर कैमरे को गिरा देता है। इसके बाद वह इस पर बार-बार अपनी चोंच मारता है।

जब कैमरा ले उड़ा पक्षी और हो गया ये सब कैद, आप भी देखिएhttps://t.co/F2Y1aNhcfQ pic.twitter.com/m8LMRXW99z

— Dainik jagran (@JagranNews) December 17, 2017

असल में वह इसको कुछ खाने की चीज समझकर अपने साथ चोंच में लेकर आ जाता है। जहां से उसने यह कैमरा उठाया होता है वहां पर बालकनी में पहले से मौजूद कुछ पक्षी वहां पड़े खाने के सामान को खा रहे होते हैं। इस बीच वह भी वहां पहुंच जाता है और खाने की चीज समझकर कैमरा लेकर उड़ जाता है। है ना मजेदार बात।

अब आपको बता दें कि यह सब कैसे हुआ। दरअसल, नोर्वे के एक फोटोग्राफर जेल रॉबर्टसन सीगुल पक्षियों की फोटो लेना चाहते थे। इसके लिए ही उन्‍होंने अपनी बालकनी में ग्रिल पर कुछ खाने की चीजें रखी थीं। लेकिन सीगुल की दिलचस्‍पी खाने की चीज में कम बल्कि कैमरे में ज्‍यादा निकली और वह कैमरे को लेकर फुर्र हो गया। उसने कुछ दूरी पर जाकर इस कैमरे को गिरा भी दिया जो रॉबर्टसन को करीब पांच माह के बाद दोबारा मिला। हालांकि इसमें जो कुछ रिकॉर्ड हुआ उसको देखकर वह काफी खुश हुए। अब पक्षियों के जानकार इससे मिलने वाले डाटा का अध्‍ययन करने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी