Indian Railways: वाराणसी और इंदौर के बीच आइआरसीटीसी की प्राइवेट ट्रेन 20 फरवरी से चलेगी, जानें क्‍या होगी सुविधा

Indian Railways दो प्राइवेट ट्रेनों के सफल संचालन के बाद आइआरसीटीसी रेलवे नेटवर्क में तीसरी ऐसी ट्रेन चलाने जा रही है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 07:27 AM (IST)
Indian Railways: वाराणसी और इंदौर के बीच आइआरसीटीसी की प्राइवेट ट्रेन 20 फरवरी से चलेगी, जानें क्‍या होगी सुविधा
Indian Railways: वाराणसी और इंदौर के बीच आइआरसीटीसी की प्राइवेट ट्रेन 20 फरवरी से चलेगी, जानें क्‍या होगी सुविधा

 नई दिल्ली, प्रेट्र। दो प्राइवेट ट्रेनों के सफल संचालन के बाद आइआरसीटीसी रेलवे नेटवर्क में तीसरी ऐसी ट्रेन चलाने जा रही है। वाराणसी-इंदौर मार्ग पर 20 फरवरी से काशी महाकाल एक्सप्रेस की सेवा शुरू होगी। आइआरसीटीसी की यह पहली रात्रिकालीन सेवा होगी। आइआरसीटीसी अभी लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस संचालित कर रही है। सुपर फास्ट काशी महाकाल एक्सप्रेस 16 फरवरी को लांच की जाएगी।

रात्रिकालीन सेवा होगी महाकाल एक्सप्रेस

आइआरसीटीसी ने कहा है, 'लंबी दूरी की पहली रात्रिकालीन ट्रेन होने के कारण आइआरसीटीसी यात्रियों को कई सुविधाएं और सेवाएं देने की तैयारी की है। इनमें गुणवत्तापूर्ण शाकाहारी खाना, बेडरोल एवं देखभाल और सुरक्षा सेवा शामिल हैं।'

आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट से बुकिंग

तेजस ट्रेनों की तरह काशी महाकाल एक्सप्रेस के लिए भी केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके मोबाइल एप 'आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट' से बुकिंग हो सकेगी। ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिनों की होगी और केवल सामान्य व विदेशी पर्यटक कोटा होगा। पहला आरक्षण चार्ट तैयार हो जाने के बाद स्टेशन पर करेंट बुकिंग उपलब्ध रहेगा। गाड़ी छूटने से चार से पांच घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाएगा।

यह होगा रूट 

यह ट्रेन इंदौर के समीप ज्योतिर्लिग ओंकारेश्वर, उज्जैन के महाकालेश्वर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ को जोड़ेगा। इसके आलावा मध्य प्रदेश के औद्योगिक एवं शैक्षणिक गढ़ इंदौर एवं भोपाल को भी जोड़ेगा। उज्जैन, संत हीरदनगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ-प्रयागराज और सुल्तानपुर से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

chat bot
आपका साथी