बाबा रामदेव की 'बेटे वाली बूटी' की जांच शुरू

उत्तराखंड सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव की दिव्य योग फार्मेसी में बनने वाली पुत्रजीवक दवा की जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू की गई इस जांच के लिए ड्रग कंट्रोलर, आयुष पीडी चमोली की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

By Sachin kEdited By: Publish:Sun, 17 May 2015 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 17 May 2015 01:45 AM (IST)
बाबा रामदेव की 'बेटे वाली बूटी' की जांच शुरू

जागरण ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव की दिव्य योग फार्मेसी में बनने वाली पुत्रजीवक दवा की जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू की गई इस जांच के लिए ड्रग कंट्रोलर, आयुष पीडी चमोली की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

अपर सचिव आयुष जीबी ओली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच कमेटी से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी।

बाबा रामदेव की हरिद्वार स्थित दिव्ययोग फार्मेसी में बनने वाली पुत्रजीवक नामक दवा को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था, जब एक सांसद ने लोकसभा में यह मामला उठाते हुए योगगुरु और केंद्र सरकार दोनों को एक साथ निशाने पर लिया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से इस दवा की जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया था।
पढ़ेंः बाबा रामदेव की बूटी पर हंगामा

बाबा की बूटी के समर्थन में उतरे आचार्य धमेंद्र

chat bot
आपका साथी