Indira Gandhi Birth Anniversary: आयरन लेडी इंदिरा गांधी के अनमोल विचार, पढ़ें

Indira Gandhi Birth Anniversary भारत की आयरन लेडी इंदिरा गांधी की आज जयंती है। यहां पढें उनके अनमोल विचार

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:35 AM (IST)
Indira Gandhi Birth Anniversary:  आयरन लेडी इंदिरा गांधी के अनमोल विचार, पढ़ें
Indira Gandhi Birth Anniversary: आयरन लेडी इंदिरा गांधी के अनमोल विचार, पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। आयरन लेडी ऑफ इंडिया इंदिरा गांधी की आज जयंती है। भारतीय राजनीति में इंदिरा गांधी की अलग ही पहचान रही है। अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिन्होंने उन्हें दुनिया का ताकतवर नेताओं में शामिल कर दिया। आज भी दुनिया में उन्हें राजनीतिक दृढ़ता और उनकी प्रतिभा के लिए जाना जाता है।

इंदिरा गांधी की जन्म 19 नवंबर 1984 में इलाहाबाद में हुआ था। उनका पूरा नाम इंदिरा प्रियादर्शनी गांधी था। इंदिरा भारत की तीसरी प्रधानमंत्री थी। इंदिरा गांधी जिस तरह आज भी अपने ठोस फैसलों के लिए जानी जाती है उसी तरह वह अपने विचारों के लिए भी जानी जाती है। 

यहां पढ़ें उनके अनमोल विचार 

- इंदिरा गांधी ने कहा था कि  मेरे  सभी  खेल  राजनीतिक  खेल  होते  थे ; मैं  जोन ऑफ आर्क  की  तरह  थी , मुझे  हमेशा  दांव  पर  लगा  दिया  जाता  था।

- उन मंत्रियों से सावधान रहने की जरूरत है जो बिना पैसे के कुछ नहीं कर सकते और उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की बात करते हैं।

- मेरे दादाजी ने मुझसे कहा था इस संसार में दो प्रकार के लोग होते हैं एक तो वह जो काम करते हैं और दूसरे जो काम का श्रेय लेते हैं, इस पर उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि पहले वाले समूह में रहने की कोशिश करो।

- आपको किसी भी कार्य करते समय मध्य में रहना चाहिए परंतु प्रतिक्रिया देते समय जोश से भरा हुआ होना चाहिए।

- इंदिरा गांधी ने कहा था कि, वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है।

- इस संसार में लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं पर अधिकारों को जरूर याद रखते हैं

- उन्होंने कहा था कि शहादत कुछ भी खत्म नहीं करती है वह महज एक शुरूआत ।

- मेरे दादाजी ने मुझसे कहा था इस संसार में दो प्रकार के लोग होते हैं एक तो वह जो काम करते हैं और दूसरे जो काम का श्रेय लेते हैं, इस पर उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि पहले वाले समूह में रहने की कोशिश करो।

- इंदिरा गांधी जी ने कहा था यदि मैं अपने देश के लिए सेवा करते हुए मर भी जाऊं तो मुझे बहुत गर्व होगा क्योंकि मेरे खून की एक-एक बूंद देश की तरक्की और इसे मजबूत बनाने में योगदान करेगी।

- उन्होंने कहा था कि आपको  गतिविधि  के  समय  स्थिर  रहना  और  विश्राम  के  समय  क्रियाशील  रहना  सीख  लेना  चाहिए।

chat bot
आपका साथी