मंगलयान 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल

प्रतिष्ठित ‘टाइम पत्रिका’ ने भारत के ‘मंगलयान’ की मंगलगान की है यानी उसकी जमकर तारीफ की है। इस पत्रिका ने उसे 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया है और इसे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐसी उपलब्धि बताया है, जो भारत को ‘अंतरग्रहीय अभियानों’ में पांव पसारने का मौका

By Abhishake PandeyEdited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 11:42 AM (IST)
मंगलयान 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल

न्यूयार्क। प्रतिष्ठित ‘टाइम पत्रिका’ ने भारत के ‘मंगलयान’ की मंगलगान की है यानी उसकी जमकर तारीफ की है। इस पत्रिका ने उसे 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया है और इसे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐसी उपलब्धि बताया है, जो भारत को ‘अंतरग्रहीय अभियानों’ में पांव पसारने का मौका प्रदान करेगी।

टाइम ने मंगलयान को ‘द सुपरमार्ट स्पेसक्रॉफ्ट’ की संज्ञा दी है. पत्रिका ने कहा, ‘‘ कोई भी मंगल ग्रह पर पहली कोशिश में नहीं पहुंचा. अमेरिका नहीं कर सका, रुस नहीं कर पाया और न ही यूरोपीय देश कर पाये. लेकिन 24 सितंबर को भारत ने ऐसा कर दिखाया. ऐसा तब हुआ तब मंगलयान लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया, एक ऐसी उपलब्धि जो कोई अन्य एशियाई देश हासिल नहीं कर पाया.’’

टाइम पत्रिका ने मंगल यान को 2014 के 25 सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया है जो दुनिया को ‘बेहतर, सुन्दर और कुछ मामलों में आनंददायक बनाने वाले हों.

chat bot
आपका साथी