इंडियन ऑयल ने दी एयर इंडिया को धमकी, इस वजह से ईंधन की आपूर्ति में हो सकती है कटौती

एयर इंडिया को इंडियन ऑलय ने धमकी दी है कि अगर उसने बकाया नहीं चुकाया तो मंगलवार शाम से कुछ हवाई अड्डों पर आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 09:07 AM (IST)
इंडियन ऑयल ने दी एयर इंडिया को धमकी, इस वजह से ईंधन की आपूर्ति में हो सकती है कटौती
इंडियन ऑयल ने दी एयर इंडिया को धमकी, इस वजह से ईंधन की आपूर्ति में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली,एजेंसी। इंडियन ऑयल ने एयर इंडिया को मंगलवार शाम में कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति में कटौती करने की धमकी दी है। सूत्रों का कहना है कि इससे कुछ उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद समस्या हल हो गई है। 

 

बता दें कि एयर इंडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) समेत अन्य का काफी बकाया है। कंपनी को रोजाना 15 करोड़ का नुकसान हो रहा है। सूत्रों की माने तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बकाए का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम चार बजे से पटना पुणे, चंडीगढ़, कोचीन, विशाखापट्टनम और रांची जैसे कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति बंद करने की धमकी दी है। 

सूत्रों ने यह भी कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक के लिए एयर इंडिया ने अपने दल और प्रेषक को अगले क्षेत्र के लिए ईंधन लेकर चलने के लिए कहा है। 

chat bot
आपका साथी