LAC पर तनाव के बीच दिल्‍ली में कल से आर्मी कमांडरों का चार दिवसीय सम्‍मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित

चीन से जारी तनाव के बीच सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन (Army Commanders Conference) सोमवार से नई दिल्‍ली में होने जा रहा है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और तीनों सेना के प्रमुखों का संबोधन होगा...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:51 PM (IST)
LAC पर तनाव के बीच दिल्‍ली में कल से आर्मी कमांडरों का चार दिवसीय सम्‍मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित
चीन से जारी तनाव के बीच सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन सोमवार से होने जा रहा है।

नई दिल्‍ली, एएनआइ/आइएएनएस। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को भारतीय सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन (Army Commanders Conference) को संबोधित करेंगे। यह सम्‍मेलन राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें सेना प्रमुख एमएम नरवाने समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी, उप सेना प्रमुख, सभी सेना कमांडर, सेना मुख्यालय के प्रधान कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, उच्‍च सैन्‍य अधिकारियों के इस सम्‍मेलन के पहले दिन मानव संसाधन प्रबंधन के मसले पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) इसमें 27 अक्‍टूबर को शिरकत करेंगे और इसी दिन उनका संबोधन होगा। इससे पहले सम्मेलन को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और तीनों सेना के प्रमुखों का संबोधन होगा। 28 अक्‍टूबर को सैन्‍य कमांडर विभिन्‍न एजेंडों पर बातचीत करेंगे।

सम्‍मेलन में अंडमान निकोबार कमान (CINCAN) के कमांडर-इन-चीफ द्वारा भी महत्वपूर्ण अपडेट दिया जाएगा। इसके बाद विभिन्न पीएसओ द्वारा अलग अलग मसलों पर संक्षिप्त अपडेट दिया जाएगा। सम्‍मेलन के अंतिम दिन सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक (DGBR) सीमा सड़क संगठन और संबद्ध संरचनाओं द्वारा किए जा रहे विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। सूत्रों ने बताया कि सेना के विभिन्न स्तरों पर मेन पॉवर के इस्‍तेमाल को के मसले पर भी चर्चा होगी।  

इस बीच रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव को खत्म करना चाहता है लेकिन हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देंगे। राजनाथ सिंह ने सिलीगुड़ी के निकट सुकना स्थित सेना के 33 कोर में शस्त्र पूजा के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा पर तनाव है लेकिन हम शांति चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्य भी है। शस्त्र पूजा के बाद राजनाथ सिंह ने सिक्किम के लिए एक नई सड़क का उद्घाटन भी किया।

chat bot
आपका साथी