पांच पाक रेंजर्स को मारकर लिया दो सीमा प्रहरियों की मौत का बदला

यह सटीक कार्रवाई रविवार को दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कानाचक्क से लेकर परगवाल के सामने पाकिस्तान को निशाना बनाकर की गई थी।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 11:37 PM (IST)
पांच पाक रेंजर्स को मारकर लिया दो सीमा प्रहरियों की मौत का बदला
पांच पाक रेंजर्स को मारकर लिया दो सीमा प्रहरियों की मौत का बदला

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में अपने दो सीमा प्रहरियों की मौत का बदला पाकिस्तान के पांच रेंजर्स को मारकर लिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू के परगवाल के सामने पाकिस्तान रेंजर्स के 12 बंकर तबाह कर दिए थे। इस दौरान पांच से सात रेंजर्स के मारे जाने व 10 से 12 के बीच रेंजर्स के घायल होने की पुख्ता सूचना है। यह सटीक कार्रवाई रविवार को दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कानाचक्क से लेकर परगवाल के सामने पाकिस्तान को निशाना बनाकर की गई थी। बीएसएफ के पास इन चौकियों के तबाह होने संबंधी सुबूत हैं।

सूत्रों के अनुसार, मुंहतोड़ जवाब देने के बाद परगवाल के सामने पाकिस्तानी इलाके में रेंजर्स को भारी नुकसान होने के बाद चिनाब रेंजर्स व सेना की कई एंबुलेंस मृतकों व घायलों को ले जाते हुए देखी गई। पाकिस्तान इलाकों में भारी जानमाल का नुकसान होने के बाद ही पाकिस्तान सेक्टर कमांडर स्तर की फ्लैग बैठक करने के लिए सामने आया।

उत्तरी कश्मीर में आइईडी से धमाका

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सोमवार को आतंकियों द्वारा किए गए आइईडी धमाके में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने इससे इंकार करते हुए कहा कि आइईडी को समय रहते निष्कि्रय कर बरामद कर लिया गया। कोई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। अलबत्ता, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने धमाके जिम्मेदारी लेते हुए इसमें पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है।

एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने बताया कि आतंकियों ने सड़क पर एक शक्तिशाली आइईडी को लगाया था। इस सड़क से आम वाहनों के अलावा सैन्य वाहन भी गुजरते हैं। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को कब्जे में लेकर सुरक्षित तरीके से नकारा बना दिया।

chat bot
आपका साथी