विदेश, रक्षा अौर गृह मंत्री की विशेष बैठक, भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगा

इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने अपना प्लान पेश किया जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 02:27 PM (IST)
विदेश, रक्षा अौर गृह मंत्री की विशेष बैठक, भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगा
विदेश, रक्षा अौर गृह मंत्री की विशेष बैठक, भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगा

नई दिल्ली। सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद मामले में भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेगा। सूत्रों के अनुसार यह फैसला शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल ने अपना प्लान पेश किया जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

डोभाल 26 जुलाई को बीजिंग में होने वाली ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में हिस्सा लेने जा सकते हैं और माना जा रहा है कि वहां वो ताजा विवाद को लेकर भारत का रुख साफ करेंगे।

इंडियन एक्‍सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि डोभाल 26-27 जुलाई को चीन जा सकते हैं। सिक्किम सीमा विवाद को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 'डिप्‍लोमेटिक चैनल्‍स' उपलब्‍ध हैं और समाधान निकालने के लिए इनका इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

यह भी दोहराया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच जर्मनी के हैम्‍बर्ग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। हालांकि चीन सरकार का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कोई आधिकारिक मुलाक़ात नहीं हुई।

यह भी पढ़ेंः चीन के साथ बढ़ते विवाद पर सरकार ने बुलाई बैठक, डोभाल जा रहे चीन

chat bot
आपका साथी