Weather Update: भीषण लू से मिलेगी राहत, अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; IMD का नया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान चमक और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में पंजाब हरियाणा और मध्य प्रदेश को लेकर जारी अलर्ट में बताया कि इन राज्यों में 26 और 27 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ आंधी बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं।

By Sonu Gupta Edited By: Sonu Gupta Publish:Fri, 26 Apr 2024 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 04:33 PM (IST)
Weather Update: भीषण लू से मिलेगी राहत, अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; IMD का नया अलर्ट जारी
पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट।

HighLights

  • पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना
  • उत्तर-पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान हो सकती है बारिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीषण लू की स्थिति जारी है। कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में राहत भरी खबर दी है। IMD ने अपने अपडेट में बताया कि आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान चमक और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश को लेकर जारी अलर्ट में बताया कि इन राज्यों में 26 और 27 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है भारी बरिश

IMD ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रह सकती है। वहीं, 26 से 29 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 26-28 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत को लेकर कहा कि यहां 28-30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है।

UP-बिहार सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

देश के कई हिस्सों में जारी भीषण लू की स्थिति से अगले तीन से चार दिनों तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों में एवं ओडिशा के कुछ जगहों पर 28 अप्रैल को भीषण लू चलने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और आंतरिक कर्नाटक में भी 27 से लेकर तीन अप्रैल तक लू चलने की संभावना है।

मध्य भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 से लेकर 29 अप्रैल के दौरान, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में और 26 से 28 अप्रैल के दौरान और मध्य भारत में 26-27 अप्रैल के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD ने बताया कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है।

यह भी पढ़ेंः Weather Update: मौसम विभाग का सुकून भरा नया अपडेट, लू की मार से मिलेगी राहत; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

chat bot
आपका साथी