भारत में 543 दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 236 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7579 नए मामले सामने आए हैं और 236 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 12202 रिकवरी दर्ज की गई हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 113584 हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:53 PM (IST)
भारत में 543 दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 236 मरीजों की मौत
24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा हुई रिकवरी

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिन में तो संक्रमण के मामले 10 हजार से भी नीचे दर्ज किए गए हैं। हालांकि दुनियाभर के कई देशों में इस जानलेवा वायरस ने कहर मचाया हुआ है। वहीं, भारत में स्थिति काफी बेहतर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के साढ़े सात हजार मामले सामने आए हैं जो 543 दिन में सबसे कम हैं। वहीं, इस दौरान 236 मरीजों की इस वायरस के कारण जान चली गई है। इसके अलावा देश में 12 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,579 नए मामले सामने आए हैं और 236 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 12,202 रिकवरी दर्ज की गई हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,13,584 हो गई है, जो 536 दिनों में सबसे कम है।

कुल मामलों में से साढ़े तीन हजार से ऊपर मामले सिर्फ केरल से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना संक्रमण के 3698 मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की इस दौरान मृत्यु हो गई है। इसके अलावा यहां 7515 रिकवरी भी हुई हैं।

देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.33 प्रतिशत है, यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसके अलावा, देश में ठीक होने वालों की संख्या 3,39,46,749 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.32 फीसद है।

मंत्रालय ने कहा, 'दैनिक सकारात्मकता दर (0.79 प्रतिशत) पिछले 50 दिनों में 2 फीसद से कम देखी गई है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.93 प्रतिशत) पिछले 60 दिनों में 2 फीसद से कम है।' पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 71,92,154 खुराक दी गई हैं। आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 117.63 करोड़ (1,17,63,73,499) से अधिक हो गया है।

chat bot
आपका साथी