Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन यात्रा के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान

India Railways आइए जानते हैं कि यात्रा से पहले यात्रा के दौरान और यात्रा के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखते हुए हम खुद कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं और उसे फैलने से भी रोक सकते हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 05:35 AM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन यात्रा के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान
रेल यात्रा से पहले, यात्रा के दौरान और यात्रा के बाद इन बातों का रखें ध्यान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। दशहरा के साथ ही त्योहार शृंखला की शुरुआत हो चुकी है। धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, छठ व कार्तिक पूर्णिमा जैसे पर्व-त्योहार आने वाले हैं। प्रवासी लोग इन त्योहारों पर गांव-घर लौटना चाहते हैं। दूसरी ओर, कोरोना महामारी के कारण रेलवे की तरफ से सीमित संख्या में ही यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस समय जबकि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, हमें ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि यात्रा से पहले, यात्रा के दौरान और यात्रा के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखते हुए हम खुद कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं और उसे फैलने से भी रोक सकते हैं।

यात्रा से पहले (Before train journey)

- ट्रेन के निर्धारित समय की जांच करें और उसके अनुरूप घर से निकलें।

- प्रस्थान समय से थोड़ा पहले स्टेशन पर पहुंचें, ताकि भीड़ का सामना न करना पड़े।

- टिकट व पास को अलग रख लें। ई-टिकट या ई-पास हो तो ज्यादा बेहतर।

- संपर्क रहित आरक्षण व भुगतान को वरीयता दें।

यात्रा के दौरान (During train journey)

- जहां तक संभव हो टिकट मशीन, एलिवेटर बटन व बेंच आदि को न छुएं।

- छूना जरूरी हो तो बाद में साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ कर लें।

- शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। यादि संभव हो तो दूसरे यात्री से छह फीट की दूरी रखें।

- समूह में यात्रा करने से परहेज करें और बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनें।

- रेलवे के सभी दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें।

- सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने पर साबुन-पानी से 20 सेकेंड तक हाथ जरूर धोएं।

खानपान में रहें सावधान (Be careful in catering during train journey)

- मुंबई के कल्याण स्थित फोर्टिस अस्पताल के चीफ इंटेंसिविस्ट डॉ. संदीप पाटिल के अनुसार, यात्रा के दौरान खानपान से परहेज करें।

- अगर यात्रा लंबी हो तो अपना पानी और खाना साथ ले जाएं।

- किसी भी व्यक्ति के साथ खाना और पानी साझा न करें।

- यदि संभव हो तो ट्रेन के भीतर खाना खाने से परहेज करें।

- अगर ट्रेन अथवा स्टेशन पर खाना खरीदने की मजबूरी है तो संपर्करहित भुगतान करें।

साथ में रखें ये सामान (Keep these items during the  train journey)

-तीन स्तर वाले मास्क

-हैंड सेनिटाइजर

-संक्रमणरहित कपड़े

के टुकड़े या रूमाल

chat bot
आपका साथी