India Coronavirus Update: देश में अब तक साढ़े 64 लाख लोग हुए ठीक, एक्टिव केस में आई कमी

India Coronavirus Update देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। एक्टिव मामले घटकर करीब 8 लाख के पास पहुंच गए हैं। पिछले काफी दिनों से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 10:06 AM (IST)
India Coronavirus Update: देश में अब तक साढ़े 64 लाख लोग हुए ठीक, एक्टिव केस में आई कमी
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट।

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update, देश में कोरोना वायरस महामारी के रोजाना मामलों में अब कमी आ रही है। देश में फिलहाल साढ़े 64 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। एक्टिव मामले घटकर करीब 8 लाख के पास पहुंच गए हैं। पिछले काफी दिनों से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 63 हजार 371 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 895 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो देश में अब तक 73 लाख 70 हजार 469 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 64 लाख 53 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा अब घटकर 8 लाख 4 हजार 528 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 12 हजार 161 हो गई है।

कोरोना की रिकवरी दर में वृद्धि

देश में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटों में देश में 70,338 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना की रिकवरी दर 87.56% हो गई है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटों में 7,862 एक्टिव केस कम हुए हैं। देश की कोरोना एक्टिव केस की दर घटकर 10.92% हो गई है। देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.52% है।

देश में 9 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच

देश में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच का आंकड़ा 9 करोड़ के पार चला गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 9 करोड़ 22 लाख 54 हजार 927 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के सैंपल की जांच का आंकड़ा 10 लाख 28 हजार 622 हुई है।

chat bot
आपका साथी