चीन-पाक का सामना तो कर सकता है भारत पर खतरा अंदर से : फारूक

चीन और पाकिस्तान का सामना तो भारत कर सकता है, लेकिन देश में ही कोई सब कुछ बर्बाद करने पर तुला हुआ है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 06:38 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 06:38 AM (IST)
चीन-पाक का सामना तो कर सकता है भारत पर खतरा अंदर से : फारूक
चीन-पाक का सामना तो कर सकता है भारत पर खतरा अंदर से : फारूक

नई दिल्ली, प्रेट्र। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान का सामना तो भारत कर सकता है, लेकिन देश में ही कोई सब कुछ बर्बाद करने पर तुला हुआ है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 'सांझी विरासत बचाओ' सम्मेलन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अंदर कोई चोर बैठा हुआ है जो हमारा बेड़ा गर्क कर रहा है।'

 कश्मीर और कश्मीरियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी राष्ट्रीयता पर प्रश्न चिह्न लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारी राष्ट्रीय के बारे में पूछने वाले वो कौन होते हैं। हम कश्मीरियों ने विभाजन के दौरान पाकिस्तान की बजाए भारत को चुना क्योंकि भारत ने समानता की गारंटी दी थी। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं।

 'उन्होंने कहा, 'वे एकता की बातें कर रहे हैं, लेकिन क्या वे इसके लिए वातावरण का निर्माण कर रहे हैं? वे बातें तो बहुत करते हैं, लेकिन काम नहीं करते।' कश्मीर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'हम निष्ठावान हैं, लेकिन दुखद यह है कि वे बड़े दिल वाले नहीं हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आया था और उसने अपनी रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन उस पर कुछ भी नहीं किया गया।' 

यह भी पढें: गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर आए दो आतंकी ढेर

chat bot
आपका साथी