हैदराबाद की दवा कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 142 करोड़ से ज्यादा नकद राशी हुई जब्त

हैदराबाद में एक दवा कंपनी पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने 142 करोड़ से ज्यादा धन जब्त किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)के आधिकारिक प्रवक्ता को सूचित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 02:43 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 02:43 PM (IST)
हैदराबाद की  दवा कंपनी  पर आयकर विभाग का छापा, 142 करोड़ से ज्यादा नकद राशी हुई जब्त
हैदराबाद की दवा कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 142 करोड़ से ज्यादा नकद राशी हुई जब्त

हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद में एक दवा कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने 142 करोड़ से ज्यादा धन जब्त किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आधिकारिक प्रवक्ता को सूचित किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक, हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था और अबतक लगभग 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि यह फार्मास्युटिकल समूह एक्टव फार्मास्युटिकल सामग्री (APIs) और फार्मूलेशन निर्माण के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी द्वारा अधिकांश उत्पादों को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों के रूप में विदेशों में निर्यात किया जाता है।

इसके अलावा, भूमि की खरीद के लिए भुगतान के साक्ष्य भी पाए गए और कई अन्य कानूनी मुद्दों की भी पहचान की गई जैसे कि कंपनी की किताबों में व्यक्तिगत खर्च और संबंधित सरकारी पंजीकरण मूल्य से नीचे खरीदी गई भूमि। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कई बैंक लाकर मिले हैं, जिनमें से 16 लाकर संचालित हैं। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है। 

chat bot
आपका साथी