दिल्ली: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री शिवकुमार के आवास पर लगातार तीसरे दिन छापेमारी

आयकर विभाग ने लगातार तीसरे कर्नाटक के बिजली मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Fri, 04 Aug 2017 12:23 PM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 12:23 PM (IST)
दिल्ली: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री शिवकुमार के आवास पर लगातार तीसरे दिन छापेमारी
दिल्ली: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री शिवकुमार के आवास पर लगातार तीसरे दिन छापेमारी

 दिल्ली/बेंगलुरु (जेएनएन)। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी शिवकुमार  के दिल्ली स्थित सफदरजंग एन्क्लेव स्थित घर पर आज भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'यह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है, छापेमारी की टाइमिंग से इसका साफ पता चलता है। पहली बार आयकर अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ साथ आई थी।'

वहीं शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने कहा है, 'उन्होंने कुल 70 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में जब्त किए पैसों का शिवकुमार औऱ उनके परिवार से कुछ लेना देना नहीं है।' आपोक बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है जब आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है।  गुजरात कांग्रेस के मंत्री बेंगलुरु में शिवकुमार के रिसोर्ट पर ही ठहरे हुए हैं।

कांग्रेस ने इनकम टैक्स की छापेमारी को गुजरात में होने राज्यसभा चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर अपने विधायकों को डराने -धमकाने का आरोप लगाया है।जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस आरोप को गलत बताया है। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने डी शिवाकुमार के घर से छापों के दौरान 12 करोड़ से ज़्यादा नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें: गुजरात संकट: कांग्रेस ने कहा- पार्टी में रहना चाहते हैं बेंगलुरु भेजे गए विधायक

chat bot
आपका साथी