कर्नाटक के मंत्री के 35 ठिकानों पर IT का छापा, मिला 5 करोड़ नकद

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर आज तड़के आयकर विभाग ने छापेमारी की।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 02 Aug 2017 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 02 Aug 2017 11:43 AM (IST)
कर्नाटक के मंत्री के 35 ठिकानों पर IT का छापा, मिला 5 करोड़ नकद
कर्नाटक के मंत्री के 35 ठिकानों पर IT का छापा, मिला 5 करोड़ नकद

बेंगलुरू (एजेंसी)। राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के जिस रिजॉर्ट को गुजरात के कांग्रेसी विधायकों ने अपना 'आशियाना' बनाया है वहां बुधवार तड़के आय़कर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग कांग्रेस नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के कनकपुरा, सादश्वीनगर सहित उनके इगलटन गोल्फ रिजॉर्ट स्थित कमरे में भी छापेमारी की। इनकम टैक्स विभाग ने दावा किया है कि डीके शिवकुमार के घर से 5 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। ईगलटन रिजॉर्ट रेड पर कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा भाजपा गुजरात की राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर अनुचित तरीकों का सहारा ले रही है।

Bengaluru: I-T raids underway at Karnataka energy Minister DK Shivakumar's residence in Kanakapura, Sadashivanagar pic.twitter.com/uK4xCA9pN8

— ANI (@ANI_news) August 2, 2017

आपको बता दें राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट से डरकर कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिजॉर्ट में ठहराया है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से की गई कार्रवाई कहा है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल ने कहा है, 'भाजपा एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राज्य मशीनरी और अन्य एजेंसियों का प्रयोग करने के बाद यह छापे दिखलाते हैं कि भाजपा में कितनी हताशा और निराशा है।'

हालांकि, भाजपा का कहना है कि  अगर ईगलटन रिजॉर्ट प्रबंधन ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है। वहीं आयकर विभाग ने छापेमारी पर सफाई देते हुए कहा है कि ईगलटन रिसॉर्ट पर की गई छापेमारी से कांग्रेसी विधायकों का कुछ लेना-देना नहीं है। आयकर विभाग द्वारा जारी की गई रिलीज में कहा गया है, 'सर्च टीम का विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है। इसका संबंध केवल कर्नाटक के मंत्री से था।'

यह भी पढ़ें: गुजरात राज्यसभा चुनाव में होगा नोटा का इस्तेमाल, कांग्रेस का हंगामा

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: अहमद पटेल की जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त

chat bot
आपका साथी