ICFAI Tech Hyderabad के छात्रा की ऊंची उड़ान, यूएई के शिक्षा मंत्रालय ने दिया 36 लाख का पैकेज

ICFAI Tech Hyderabad की छात्रा शफाक अहमारीन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शिक्षा मंत्रालय से सालाना 36 लाख का पैकेज मिला है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 09:42 PM (IST)
ICFAI Tech Hyderabad के छात्रा की ऊंची उड़ान, यूएई के शिक्षा मंत्रालय ने दिया 36 लाख का पैकेज
ICFAI Tech Hyderabad के छात्रा की ऊंची उड़ान, यूएई के शिक्षा मंत्रालय ने दिया 36 लाख का पैकेज
नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीएफएआइ टेक हैदराबाद शिक्षण संस्थान के बीटेक 2019 बैच की छात्रा शफाक अहमारीन को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शिक्षा मंत्रालय से सालाना एक लाख 92 हजार दिरहम यानी करीब 36 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है।

उन्हें इस मंत्रालय में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (एलओटी) में जूनियर रिसर्चर की नौकरी प्राप्त हुई है। छात्रा की आइसीएफएआइ टेक में हुई ट्रेनिंग में एडवांस्ड टॉपिक्स पर विशेष प्रोजेक्ट भी शामिल रहा है।

संस्थान के बीटेक 2019 बैच के दो अन्य छात्र पुराणम कार्तिक साई राधाकृष्णा और मणि चंद्र तेजा गड्डाम को बेंगलुरु की एनवेस्ट ग्लोबल एंटरप्राइज कंपनी से 7.5 लाख रुपये का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है। बता दें कि आइसीएफएआइ टेक हैदराबाद डीम्ड यूनिवर्सिटी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी