वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसे में दो अधिकारियों का हो सकता है कोर्ट मार्शल

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने हवाई हमले की कोशिश की थी। उसी दिन वायुसेना का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नजदीक बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 11:01 PM (IST)
वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसे में दो अधिकारियों का हो सकता है कोर्ट मार्शल
वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसे में दो अधिकारियों का हो सकता है कोर्ट मार्शल

नई दिल्ली, एएनआइ। श्रीनगर में हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर (एमआइ-17वी-5) हादसे की जांच अंतिम दौर में है। इसके लिए जिम्मेदार दो अधिकारियों का कोर्ट मार्शल हो सकता है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने हवाई हमले की कोशिश की थी। उसी दिन वायुसेना का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नजदीक बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें वायुसेना के छह जवानों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। ऐसी बात सामने आई थी कि हेलीकॉप्टर पर श्रीनगर में तैनात वायुसेना के ही एयर डिफेंस सिस्टम स्पाइडर ने गलती से वार कर दिया था।

सरकार के सूत्रों ने बताया, 'एयर कॉमोडोर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चल रही कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने जांच पूरी कर ली है, लेकिन आरोपित अधिकारी और गवाहों को बुलाना चाहते हैं।' सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के मुताबिक दो अधिकारी गलतियों के लिए कोर्ट मार्शल का सामना कर सकते हैं। एयर फोर्स के शीर्ष अधिकारी और सरकार चाहती है कि मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि 27 फरवरी को श्रीनगर स्थित 154 हेलीकॉप्टर यूनिट का एमआइ-17वी-5 हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 10 मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस समय यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ठीक उसी वक्त करीब 100 किलोमीटर दूर भारत और पाकिस्तान के जेट के बीच डॉग फाइट चल रही थी। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान एफ-16 जेट को मार गिराया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी