सोमालिया में फंसी बहन के लिए हैदराबाद के भाई ने सुषमा स्‍वराज से लगाई मदद की गुहार

वहीउद्दीन ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और सोमालिया स्थित दूतावास से मामले में हस्‍तक्षेप कर उनकी बहन और बच्‍चों को बचाने की गुहार लगाई है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 09:56 AM (IST)
सोमालिया में फंसी बहन के लिए हैदराबाद के भाई ने सुषमा स्‍वराज से लगाई मदद की गुहार
सोमालिया में फंसी बहन के लिए हैदराबाद के भाई ने सुषमा स्‍वराज से लगाई मदद की गुहार

हैदराबाद, एएनआइ। विदेश में अब अगर कोई भारतीय मुसीबत में होता है, तो उसे सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की याद आती है। सुषमा स्‍वराज को अगर कोई सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी बताता है, तो वह उसकी तुरंत मदद करती हैं। अब एक भाई ने सोमालिया में फंसी अपनी बहन के लिए सुषमा स्‍वराज से मदद की गुहार लगाई है।

हैदराबाद के मोहम्‍मद वहीउद्दीन का आरोप है कि सोमालिया में उसकी बहन को ससुराल वाले बेहद परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता है। उन्‍होंने बताया, 'मेरी बहन मोहम्‍मदी बेगम की शादी सोमालिया के निवासी सईद हुसैन इब्राहिम के साथ साल 2003 में हुई थी। इसके बाद दोनों हैदराबाद में ही लगभग 10 साल रहे। इस दौरान इन्‍हें तीन बेटे और दो बेटियां हुईं। साल 2013 में मेरे जीजा ने कहा कि उनके माता-पिता बच्‍चों से मिलना चाहते हैं। इसलिए मेरी बहन अपने पांचों बच्‍चों को लेकर सोमालिया चली गई। लेकिन मेरे जीजा इब्राहिम सोमालिया नहीं गए, वह अगले एक साल हैदराबाद में ही रहे। इसके बाद वह अमेरिका चले गए।'

वहीउद्दीन ने आगे बताया, 'साल 2013 से मेरी बहन अपने बच्‍चों के साथ सोमालिया में ही फंसी हुई हैं। ससुराल वाले उसे ढेरों यातनाएं देते हैं। पूरा दिन काम करने के बाद उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता है।'

वहीउद्दीन ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और सोमालिया स्थित दूतावास से मामले में हस्‍तक्षेप कर उनकी बहन और बच्‍चों को बचाने की गुहार लगाई है। उन्‍होंने कहा, 'मेरी विदेश मंत्री और भारतीय दूतावास से अपील है कि मेरी बहन और उसके बच्‍चों को जल्‍द से जल्‍द भारत लाने की व्‍यवस्‍था की जाए।'

chat bot
आपका साथी