हैदराबाद सिटी पुलिस ने COVID-19 से ठीक हुए 41 पुलिसवालों का किया सम्मान

हैदराबाद सिटी पुलिस ने COVID -19 से ठीक किए गए पुलिस कर्मियों का स्वागत और सत्कार किया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:01 AM (IST)
हैदराबाद सिटी पुलिस ने COVID-19 से ठीक हुए 41 पुलिसवालों का किया सम्मान
हैदराबाद सिटी पुलिस ने COVID-19 से ठीक हुए 41 पुलिसवालों का किया सम्मान

हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद सिटी पुलिस ने COVID -19 से ठीक हुए पुलिस कर्मियों का स्वागत और सत्कार किया। पश्चिम के 41 कर्मियों और हैदराबाद सिटी पुलिस के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में काम करने वाले लोग कोरोना बीमारी से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

पुलिस आयुक्त, हैदराबाद, अंजनी कुमार ने कहा, 'हम अपने विभाग के नायकों का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। पुलिस विभाग की प्रणाली कभी भी विफल नहीं होती है। देश के अन्य प्रमुख शहरों की तुलना में हैदराबाद में कम मामले हैं। पुलिस ने लॉकडाउन अवधि के दौरान नियंत्रण क्षेत्रों और प्रवासी श्रमिकों की निकासी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।' आगे उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में पुलिस विभाग की भूमिका यादगार है।

वहीं, कुमार ने आने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से उबर चुके हैं, उन्हें दूसरों को कोरोना वायरस के बारे में शिक्षित करने के लिए पर्याप्त बहादुर होना चाहिए। पुलिस के परिवार वालों को भी मेरा धन्यवाद। कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सिटी पुलिस के प्रयास इतिहास में भी दिखेंगे।

chat bot
आपका साथी