हुर्रियत नेता गिलानी के छोटे बेटे से आज पूछताछ करेगी एनआइए

दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एनआइए ने नसीम को सोमवार को समन जारी किया था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 01 Aug 2017 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 01 Aug 2017 11:58 PM (IST)
हुर्रियत नेता गिलानी के छोटे बेटे से आज पूछताछ करेगी एनआइए
हुर्रियत नेता गिलानी के छोटे बेटे से आज पूछताछ करेगी एनआइए

नई दिल्ली, आइएएनएस। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मिलने वाली वित्तीय मदद की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) बुधवार को अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के छोटे बेटे नसीम गिलानी से पूछताछ करेगी। नसीम जम्मू-कश्मीर सरकार का कर्मचारी है।

दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एनआइए ने नसीम को सोमवार को समन जारी किया था। यह समन उसके घर पर पहुंचाया गया था। सैयद अली शाह गिलानी के बेटे भी हुर्रियत के शीर्ष नेतृत्व में शामिल हैं। लिहाजा आतंकियों को गैरकानूनी तरीकों से हवाला के जरिये (पाकिस्तान से) मिलने वाले धन की पड़ताल के लिए एनआइए उनसे पूछताछ को जरूरी मान रही है। जांच एजेंसी ने नसीम के बड़े भाई नईम को भी फिर से समन जारी किया है। नईम डॉक्टर है और वह पाकिस्तान में भी रह चुका है। 27 जुलाई को जारी नोटिस के जवाब में वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुआ था। वह तभी से अस्पताल में है।

हुर्रियत नेताओं समेत कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ 30 मई को दर्ज मामले के सिलसिले में नसीम और नईम दोनों ही एनआइए की रडार पर हैं। एनआइए के जांचकर्ताओं ने बताया वे श्रीनगर में कई हुर्रियत नेताओं, उनके संबंधियों और कुछ पत्थरबाजों से पूछताछ कर चुके हैं। सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पिछले हफ्ते जांच एजेंसी ने 30 लोगों को समन किया था और ये लोग भी उनमें शामिल थे।

पत्नी बोली, शब्बीर को हिरासत में नहीं मिल रहा सही आहार

कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की डॉक्टर पत्नी बिलकिस शाह ने आरोप लगाया है कि उनके पति डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज हैं, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में उन्हें सही आहार नहीं दिया जा रहा। जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से धनराशि हासिल करने के आरोप में शब्बीर शाह को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: NIA का दावा, गिलानी के करीबी देवेंद्र ने पाकिस्तान को भेजीं खुफिया जानकारी

chat bot
आपका साथी