कर्नाटक में विदेशी यात्रियों को 'Home Quarantine रखने के लिए लगाई कई स्टैंप

कर्नाटक में कोराना वायरस के कहर को देखते हुए राज्य में आने वाले विदेशी यात्रियों को हाथों पर होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) रखने के लिए स्टैंप लगाई गई है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 11:09 AM (IST)
कर्नाटक में विदेशी यात्रियों को 'Home Quarantine रखने के लिए लगाई कई स्टैंप
कर्नाटक में विदेशी यात्रियों को 'Home Quarantine रखने के लिए लगाई कई स्टैंप

बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक में कोराना वायरस के कहर को देखते हुए राज्य में आने वाले विदेशी यात्रियों को हाथों पर होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) रखने के लिए स्टैंप लगाई गई है। यह अभियान केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) से शुरू की गई। इस स्टैंप पर लिखा गया है कि कब तक इन लोगों को होम क्वारंटाइन रखा जाएगा। बता दें को कोरोना के कहर से सबसे पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी में हुई थी। इसके बाद दूसरी मौत दिल्ली और तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई थी। अब तक भारत में कोरना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 150 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। कम से कम 15 राज्यों में कोरोना का कहर पहुंच चुका है। 

इस कहर को देखते हुए सरकार ने सभी लोगों से एहतियात बरतने को कहा। इसके संक्रमण को देखते हुए भारत में सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और बार भी बंद हो गए हैं। कर्फ्यू जैसे हालात भारत में बंद चुके हैं। ज्यादातर दफ्तरों में वर्क फॉर्म होम की सुविधा दी गई है। दरअसल, यह वायरस इंसान से इंसान को फैल रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसले लिए गए हैं। वैश्विक तौर पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हजार से ज्याद हो चुकी है वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। ऐसे में इस महामारी की चपेट में इटली में चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। 

चीन के वुहान से फैले कोविड-19 ने कम से कम 122 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस की चपेट में कई मंत्री, अधिकारी भी आ चुके हैं। वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति के प्रशासन में दो लोग भी इस वायरस की चपेट में आ चुका है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इस वायरस से अछूता नहीं है। वहां पर कम से कम 200 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। 

chat bot
आपका साथी