सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकियों पर केंद्र सख्त, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर ट्रोल और धमकियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय भी संजीदा हो गया है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 10:54 PM (IST)
सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकियों पर केंद्र सख्त, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
सोशल मीडिया पर अभद्रता और धमकियों पर केंद्र सख्त, पुलिस को कार्रवाई के निर्देश

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर ट्रोल और धमकियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय भी संजीदा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और उनके परिवार को ट्विटर पर दी गई धमकी के मामले में गृहमंत्रालय ने मुंबई पुलिस को एफआइआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्विटर से भी उस अकाउंट का डिटेल्स देने को कहा गया है, जिससे धमकी दी गई थी।

गौरतलब है कि प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को मुंबई पुलिस से ट्विटर पर ट्रोल किये जाने और 10 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी दिये जाने की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की थी।

लेकिन मामले की संजीदगी को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मुंबई पुलिस को प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर तत्काल एफआइआर दर्ज करने को कहा है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस को आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस के साथ ही ट्विटर को भी उस एकाउंट की विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है कि जिससे प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी दी गई थी। उनके अनुसार विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ट्विटर को उस एकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने को भी कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी