Har Ghar Tiranga: गृह मंत्री ने कहा- लोगों को 2 से 5 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाने के लिए प्रेरित करें

Har Ghar Tiranga campaign केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अपनी डीपी में तिरंगा लगाकर दूसरों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने के अलावा तिरंगा सभी को राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने की प्रेरणा देता है।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Publish:Sun, 31 Jul 2022 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2022 04:43 PM (IST)
Har Ghar Tiranga: गृह मंत्री ने कहा- लोगों को 2 से 5 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाने के लिए प्रेरित करें
अपनी डीपी में तिरंगा लगाकर दूसरों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें: शाह

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोगों से एक अपील की।‌ उन्होंने कहा कि 2 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करें। शाह ने आगे कहा कि देश के अन्य लोगों को भी इस विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। आपको बता दें कि गृह मंत्री की यह अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक जन आंदोलन में बदलने और ‌ लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में 'तिरंगा' लगाने का आग्रह करने के बाद आई है।

क्या कहा गृह मंत्री अमित शाह ने-

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता की प्रशंसा करते हुए, 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है।' उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा (HarGharTiranga) अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आज अपने मन की बात कार्यक्रम मे पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में तिरंगा लगाने की अपील की। गृह मंत्री ने कहा, 'अपनी डीपी में तिरंगा लगाकर दूसरों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।'

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश को जोड़ने के अलावा तिरंगा सभी को राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने की प्रेरणा देता है। अपने 'मन की बात' रेडियो प्रसारण में मोदी ने कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच एक विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अभियान के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी