दिल्ली सरकार के गृह मंत्री व प्रमुख सचिव आमने-सामने

अरविंद केजरीवाल सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक नोट जारी कर दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव धर्मपाल को तुरंत कार्यालय खाली करने को कहा है। जैन ने नोट में लिखा है कि धर्मपाल ने कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2015 02:49 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2015 08:04 AM (IST)
दिल्ली सरकार के गृह मंत्री व प्रमुख सचिव आमने-सामने

नई दिल्ली [ब्यूरो]। अरविंद केजरीवाल सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक नोट जारी कर दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव धर्मपाल को तुरंत कार्यालय खाली करने को कहा है। जैन ने नोट में लिखा है कि धर्मपाल ने कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

भ्रष्टाचार में एक्साइज विभाग आगे, 12 अफसरों पर गिर चुकी है गाज

उधर, धर्मपाल ने कहा है कि उन्हें सरकार की ओर से ऐसा कोई नोट नहीं मिला है और मीडिया के माध्यम से ही इस प्रकार की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि यदि उनसे कार्यालय खाली कराने का प्रयास किया जाता है तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ी तो प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि सोमवार को सचिवालय में माहौल बिग़ाड सकता है।

तोमर प्रकरण से नुकसान, पार्टी में सुधार की दरकार

गौरतलब है कि आठ जून को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा [एसीबी] के प्रमुख के तौर पर आईपीएस मुकेश कुमार मीणा की नियुक्ति की गई थी। अगले ही दिन यानी नौ जून को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद से धर्मपाल को हटा दिया था। इसके अलावा उनसे भूमि एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव का भी दायित्व ले लिया गया था।

दिल्ली सरकार के इस कदम पर केंद्रीय गृह मंत्रालय हरकत में आ गया था। इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा ने आदेश जारी कर कहा था कि गृह विभाग के प्रमुख सचिव का कार्य धर्मपाल देख रहे हैं और वे ही इसे आगे भी देखते रहेंगे। मगर दिल्ली सरकार इसे नहीं मान रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि धर्मपाल अब गृृह विभाग के प्रमुख सचिव नहीं हैं और वह प्रमुख सचिव [प्रतीक्षारत] हैं।

chat bot
आपका साथी