मुगल सम्राट बनने पर दा‍रा शिकोह भी होता क्रूर: इतिहासकार ऑड्रे ट्रस्खे

इतिहासकार ऑड्रे ट्रस्खे का मानना है कि दारा शिकोह मुगल सम्राट बनता तो उतना ही क्रूर होता जितना उसका भाई औरंगजेब था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 09:24 PM (IST)
मुगल सम्राट बनने पर दा‍रा शिकोह भी होता क्रूर: इतिहासकार ऑड्रे ट्रस्खे
मुगल सम्राट बनने पर दा‍रा शिकोह भी होता क्रूर: इतिहासकार ऑड्रे ट्रस्खे

 राज्‍य ब्यूरो, जयपुर। इतिहासकार ऑड्रे ट्रस्खे का मानना है कि दारा शिकोह मुगल सम्राट बनता तो उतना ही क्रूर होता जितना उसका भाई औरंगजेब था। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 'द ग्रेट मुगल डिबेट- व्हाट मुगल्स डिड फॉर अस' विषय पर आयोजित सत्र में ट्रस्खे ने कहा कि दारा शिकोह भी उतना ही क्रूर और हिंसक था जितना उसका भाई औरंगजेब। औरंगजेब ने अपने दो भाइयों को मार दिया था और तीसरा इसलिए बच गया था कि वह उसे मिल नहीं पाया था और दारा भी उससे अलग नहीं था।

 इतिहासकार मानते हैं कि दारा ने अपने तीनों भाइयों को मारने की योजना बना रखी थी। दारा शिकोह शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा था और उसका उत्तराधिकारी माना गया था। हालांकि इस लड़ाई में वह अपने छोटे भाई से हार गया और मारा गया।

ट्रस्खे ने कहा कि औरंगजेब को धार्मिक तौर पर कट्टर माना जाता है जो हिंदुओं और सिखों के खिलाफ था। हालांकि उसे हिंदू धर्मग्रंथों में काफी रुचि थी। उसने कई ग्रंथों का फारसी और अन्य भाषाओं में अनुवाद करवाया था। उन्होंने कहा कि शाहजहां औरंगजेब को पसंद नहीं करता था और दारा शिकोह को सम्राट बनाना चाहता था।

chat bot
आपका साथी