नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे के हत्यारों को जल्द खोज निकालने के निर्देश

बांबे हाईकोर्ट ने सीबीआइ और महाराष्ट्र की सीआइडी को नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे के हत्यारों को जल्द से जल्द खोज निकालने के निर्देश दिए हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 09:08 PM (IST)
नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे के हत्यारों को जल्द खोज निकालने के निर्देश
नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे के हत्यारों को जल्द खोज निकालने के निर्देश

मुंबई, प्रेट्र। बांबे हाईकोर्ट ने सीबीआइ और महाराष्ट्र की सीआइडी को सामाजिक कार्यकर्ता और तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे के हत्यारों को जल्द से जल्द खोज निकालने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की पीठ ने कहा कि दोनों एजेंसियों को इन मामलों की जांच समयबद्ध तरीके से करनी चाहिए।

दाभोलकर हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है, जबकि सीआइडी के जिम्मे पंसारे हत्याकांड की जांच है। दोनों एजेंसियों ने अदालत में प्रगति रिपोर्ट पेश की। सीबीआइ की तरफ से पीठ को बताया गया कि कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार है। इसकी वजह से भी जांच में देरी हो रही है।

दूसरी तरफ सीआइडी ने बताया कि पंसारे हत्याकांड में आरोपी अमोल काले की कस्टडी उसे मिल गई है और उससे जल्द ही पूछताछ की जाएगी। काले दाभोलकर और पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में भी आरोपित है। अदालत ने 14 दिसंबर तक मामले की प्रगति रिपोर्ट भी जमा करने को कहा है।

गौरतलब है कि दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त, 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि, पंसारे को कोल्हापुर में 16 फरवरी, 2015 को गोली मार दी गई थी और 20 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी