राजस्थान हाई कोर्ट आसाराम की जमानत पर आज करेगा फैसला

राजस्थान हाइकोर्ट आज नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पौने तीन वर्ष से जोधपुर जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला करेगा।

By kishor joshiEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2016 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2016 01:14 AM (IST)
राजस्थान हाई कोर्ट आसाराम की जमानत पर आज करेगा फैसला

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट सोमवार को जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला करेगा। जेल में एलोपैथी दवा खाना बंद कर आयुर्वेद पद्धति से केरल जाकर इलाज कराने के इच्छुक आसाराम ने अपनी बीमारियों को आधार बनाकर जमानत याचिका दायर कर रखी है।

हाई कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड जांच कर शनिवार को ही रिपोर्ट पेश कर चुका है। अब जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने आठवीं बार जमानत याचिका दायर की है।

पढ़ें- जमानत के लिए आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण

78 वर्षीय आसाराम की अधिकांश बीमारियां बढ़ती उम्र की वजह से मानी जा रही है। जांच करने वाले डॉक्टरों ने उनकी बीमारी को लेकर चुप्पी साध रखी है।

chat bot
आपका साथी