आरक्षण के लिए आज से पटेल विधायकों से मिलेंगे हार्दिक

ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार से अपने समुदाय के विधायकों से मिलना शुरू करेंगे और इस मुद्दे पर उनका रुख जानेंगे। हार्दिक विधायकों से आरक्षण की मांग पर उनके रुख को जानेंगे कि क्या वह अपने समुदाय के साथ है या संबद्ध

By Sachin kEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 09:01 AM (IST)
आरक्षण के लिए आज से पटेल विधायकों से मिलेंगे हार्दिक

अहमदाबाद। ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार से अपने समुदाय के विधायकों से मिलना शुरू करेंगे और इस मुद्दे पर उनका रुख जानेंगे। हार्दिक विधायकों से आरक्षण की मांग पर उनके रुख को जानेंगे कि क्या वह अपने समुदाय के साथ है या संबद्ध राजनीतिक दलों का साथ देंगे।

गौरतलब है कि 182 सदस्य वाली गुजरात विधानसभा में 35 से अधिक पटेल विधायक हैं। इस मुद्दे को लेकर हार्दिक ने अहमदाबाद में एक रैली की थी और जिसके बाद राज्य में काफी हिंसा हुई थी। हार्दिक अब छह सितंबर को दांडी से अहमदाबाद तक एक मार्च भी निकालने वाले हैं।

पढ़ेंः हार्दिक के करीबी ने दो लोगों को लगाया एक करोड़ का चूना

chat bot
आपका साथी