आंदोलन खत्म करने के लिए भाजपा ने दिया 1200 करोड़ का ऑफर: हार्दिक

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक चिट्ठी के जरिए दावा किया है कि भाजपा ने आरक्षण के लिए आंदोलन खत्म करने के लिए उन्हें 1200 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 09:50 AM (IST)
आंदोलन खत्म करने के लिए भाजपा ने दिया 1200 करोड़ का ऑफर: हार्दिक

अहमदाबाद। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक चिट्ठी के जरिए दावा किया है कि भाजपा ने आरक्षण के लिए आंदोलन खत्म करने के लिए उन्हें 1200 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। हार्दिक ने ये भी कहा कि उन्हें रुपयों के अलावा भाजपा की यूथ इकाई में बड़े पद की भी पेशकश की गई थी।

हार्दिक ने सूरत के लाजपोर जेल से इस बाबत अपने पिता को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है।

पढ़े : हार्दिक पटेल पर लगे 41 मुकदमे भाजपा ने वापस लिए

अपने पिता भरत पटेल को लिखे खत में हार्दिक पटेल ने लिखा कि तीन-चार दिन पहले उसके पास दो व्यक्ति आए थे जो गुजरात सरकार से जुड़े होने का दावा कर रहे थे। उन्होंने ही हार्दिक के सामने यह प्रस्ताव रखा था। इस चिट्ठी की कॉपी शुक्रवार को जारी की गई थी।

इसके अलावा हार्दिक पटेल ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही हार्दिक ने अपने पिता को चिंता करने को भी कहा है।

ये भी पढ़े : राजद्रोह मामले में हार्दिक की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 को

chat bot
आपका साथी