फायरिंग मामले में हार्दिक का साथी गिरफ्तार

गुजरात में आरक्षण आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल की रिश्तेदारी में 2 फरवरी को लडकी के विवाह का संगीत समारोह था।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 05:46 PM (IST)
फायरिंग मामले में हार्दिक का साथी गिरफ्तार
फायरिंग मामले में हार्दिक का साथी गिरफ्तार

अहमदाबाद, जेएनएन। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथी ब्रजेश पटेल को विवाह समारोह में फायरिंग मामले में राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में हार्दिक पटेल व छह अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। ब्रजेश पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के अहमदाबाद संयोजक हैं।

गुजरात में आरक्षण आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल की रिश्तेदारी में 2 फरवरी को लडकी के विवाह का संगीत समारोह था। हार्दिक व उसके साथी भी इसमें शामिल होने को वीरमगाम पहुंचे थे, गरबा के दौरान हार्दिक के साथी ब्रजेश पटेल ने रिवॉल्वर से जहां हवा में कई राउण्ड फायरिंग की वहीं अन्य साथी हाथ में बंदूक लेकर लहरा रहे थे।

वीरमगाम पुलिस उपनिरीक्षक वी बी गढवी ने बताया कि ब्रजेश को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में हार्दिक की भूमिका की भी जांच हो रही है। फायरिंग मामले में यह पास के अहमदाबाद संयोजक की यह पहली गिरफ्तारी है, अन्य आरोपियों की भी जल्द धरपकड हो सकती है। हार्दिक के एक रिश्तेदार ने ही पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार कर रही है बड़ी तैयारी, अब गाय का बनेगा आधार कार्ड

chat bot
आपका साथी