आधार नंबर पर सिम देने का पायलट प्रोजेक्ट जल्द

सरकार जल्द ही आधार नंबर के जरिये मोबाइल सिम देने का पायलट प्रोजेक्ट लाएगी। इसका मकसद आधार की ई-केवाइसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) सेवा की जांच करना है। ऐसा होने पर आधार कार्ड धारकों को नया मोबाइल सिम चालू करवाने में बस चंद मिनट लगेंगे।

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 08:54 AM (IST)
आधार नंबर पर सिम देने का पायलट प्रोजेक्ट जल्द

नई दिल्ली। सरकार जल्द ही आधार नंबर के जरिये मोबाइल सिम देने का पायलट प्रोजेक्ट लाएगी। इसका मकसद आधार की ई-केवाइसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) सेवा की जांच करना है। ऐसा होने पर आधार कार्ड धारकों को नया मोबाइल सिम चालू करवाने में बस चंद मिनट लगेंगे।

आधार की ई-केवाइसी सेवा के जरिये सर्विस मुहैया कराने वाली संस्थाएं जैसे कि बैंक और टेलीकॉम ऑपरेटर ऑनलाइन ही व्यक्ति की पहचान कर लेंगें। यह आधार नंबर और बायोमीटिक विवरण के जरिये संभव होगा। अभी सारे जरूरी दस्तावेज जमा होने और ग्राहक की पहचान करने के बाद भी टेलीकॉम ऑपरेटर नया मोबाइल सिम शुरू करने में दो दिन का समय लेते हैं।

पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत देश भर में पांच टेलीकॉम सर्कल में पांच ऑपरेटरों की सहायता से की जाएगी। इसमें एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता), बीएसएनएल (बेंगलुरु) शामिल हैं। इसके तहत ग्राहक टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी के अधिकृत एजेंटों को आधार नंबर देकर नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।

पढ़ें : जनधन योजना का पासबुक लाइए और सिम फ्री में ले जाइए

पढ़ें : फर्जी आईडी से सिम चलाने वालों पर रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी