बुजुर्गों की सेहत के साथ उनके खान-पान का भी ख्याल रखेगी सरकार, जानें- क्या है पूरी प्लानिंग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बुजुर्गों के लिए इस पूरी योजना का खाका तैयार कर लिया है। इसकी शुरुआत देश के पिछड़े दस हजार ग्राम पंचायतों से होगी। इस दौरान बुजुर्गों की पूरी देखभाल की जाएगी। साथ ही जरूरत के मुताबिक उन्हें पर्याप्त पोषण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 09:39 PM (IST)
बुजुर्गों की सेहत के साथ उनके खान-पान का भी ख्याल रखेगी सरकार, जानें- क्या है पूरी प्लानिंग
देश के पिछड़े दस हजार ग्राम पंचायतों से जल्द होगी शुरुआत

अरविंद पांडेय, नई दिल्ली। बुजुर्गों को लेकर सरकार बेहद फिक्रमंद है। यही वजह है कि वह बुजुर्गों की सेहत के बाद अब उनके खान-पान का भी पूरा ख्याल रखने की तैयारी में है। इसके तहत वह जल्द ही एक ऐसी योजना शुरू करने की तैयारी में है, जिसमें जरूरतमंद बुजुर्गों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस योजना को सरकार इस महीने कभी भी लांच कर सकती है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बुजुर्गों के लिए इस पूरी योजना का खाका तैयार कर लिया है। इसकी शुरुआत देश के पिछड़े दस हजार ग्राम पंचायतों से होगी। इस दौरान बुजुर्गों की पूरी देखभाल की जाएगी। साथ ही जरूरत के मुताबिक उन्हें पर्याप्त पोषण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत बुजुर्गों को दोपहर का खाना दिया जाएगा जो भरपूर पोषण युक्त होगा।

तेजी से बढ़ रही संख्या, 12 करोड़ से अधिक

इसका संचालन फिलहाल बुजुर्गों से जुड़े फंड से किया जाएगा यानी सरकार पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। बैंक सहित सभी वित्तीय संस्थानों के अनक्लेम फंड को सीनियर सिटीजन फंड में डाल दिया जाता है। यह मौजूदा समय में हजारों करोड़ रुपये है। सरकार ने यह कदम देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया है। उनकी संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में देश में साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या बारह करोड़ से ज्यादा है। हालांकि वर्ष 2026 तक इनकी संख्या करीब 18 करोड़ और 2050 तक करीब 30 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

देश में आधे से ज्यादा बुजुर्ग गरीब

इनकी जो मौजूदा संख्या है इनमें से करीब आधे ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे हैं। सरकार का मानना है कि इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे बुजुर्गो को मदद मिलेगी। बता दें कि सरकार बुजुर्गों से जुड़ी एक वयोश्री स्कीम भी संचालित कर रही है जिसमें बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें जरूरी उपकरण मुहैया कराए जाते हैं। इनमें सुनने की मशीन से लेकर दांतों की बत्तीसी, व्हीलचेयर और छड़ी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी